- सरकारी विद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को नशामुक्ति के प्रति किया जागरूक
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शराब वर्जित-बिहार हर्षित, जन-जन का है,यही संदेश,नशामुक्त हो अपना प्रदेश। ख़ुद को जगा दो,नशे को भगा दो।नशामुक्ति का अभियान, सारी दुनिया का वरदान।सहित कई स्लोगनों के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली मठिया सहित कई अन्य विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं ने नाश मुक्ति दिवस के अवसर पर शनिवार को पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल लोगो को नशामुक्ति अभियान को सफ़ल बनाने के लिये जागरूक किया। इस दौरान प्रभातफेरी में शामिल शिक्षकों और छात्रों ने पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर नशा की वजह से होनेवाली बीमारियो से लोगो को अवगत कराया। जिसमे ग्रामीणों का भी सक्रिय योगदान रहा।मौके पर एचएम राकेश कुमार द्विवेदी, सच्चिदानंद शर्मा, धनंजय पांडेय, मंजू कुमारी आदि मौजूद रहे।
फोटो(प्रभात फेरी में शामिल शिक्षक एवं छात्र)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम