राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण) : थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क पर गुरुवार को पचभिण्डा-बेलहरी गांव के समीप अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पचभिण्डा गांव निवासी 58 वर्षीय मोती राय बताये जाते है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मोती राय अपने खेत में जाने के लिए एसएच सड़क को पार कर रहे थे। कि तेजी व लापरवाही से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा वृद्ध व्यक्ति को घायलावस्था में रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी रामावती देवी, पुत्र संजय राय समेत उनकी पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत