राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। जिले में उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से दियारा इलाके में छापेमारी कर अर्ध निर्मित शराब के साथ कई भट्ठियों को धवस्त कर दिया। उत्पाद विभाग व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई सिधवलिया व बैकुंठपुर प्रखण्ड के दियारा इलाके में की गई। इस दौरान भारी मात्रा में गुड़ जावा, चुलाई शराब के साथ कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। यद्यपि शराब तस्करों को पकड़ने में संयुक्त टीप को असफलता मिली। शराब निर्माता व तस्कर फरार होने में सफल रहे। दरअसल पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जिले में देशी शराब निर्माण का खेल जारी है। उत्पाद और पुलिस विभाग की टीम शराब के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाई करते रही है। बैकुंठपुर प्रखण्ड के सलेमपुर व सत्तर घाट के अलावे सिधवलिया प्रखण्ड के दियरा इलाका सलीमपुर ग़ांव में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से शराब बनाने वाली जगहों को चिन्हित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वैकुंठपुर प्रखण्ड के सत्तर घाट और सलेमपुर दियारा इलाके के झाड़ी में संयुक्त टीम ने 95 किलो गुड़ जावा को बरामद किया और विनिष्ट किया। साथ ही तीन भट्ठियों को भी ध्वस्त किया। वही सिधवलिया प्रखण्ड के सलीमपुर दियारा इलाके में 50 लीटर चुलाई शराब बरामद कर विनिष्ट किया। इस सन्दर्भ में उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार चल रहा है। इस क्रम में वैकुंठपुर और सिधवलिया प्रखण्ड के दियरा इलाके में ड्रोन के मदद से पुलिस व उत्पाद विभाग के टीम ने छापेमारी की गई। इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे जबकिं 95 हजार जावा गुड बरामद कर नष्ट किया गया जबकि 3 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। इसके आलावे 50 लीटर चुलाई शराब को बरामद कर विनिष्ट किया गया।
More Stories
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका