राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के रामबाबू गिरी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में किशोर गिरि, चंदन गिरि, बनारस गिरि, श्यामनारायण गिरि, राजू गिरि, एवं प्रदीप गिरि, को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह गलिमापुर मंदिर में पुजारी है और शाम में मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहा था। उसी समय आरोपीगण उसे रास्ते में घेर लिए और हाथ में लिए धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके पॉकेट से पांच हजार रुपये निकाल लिए। वहीं दूसरे पक्ष के राजेश्वर कुमार गिरि द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पवन गिरि, रिपु गिरि, अजीत गिरि, एवं रामबाबू गिरि को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि अन्य आरोपी रामबाबू गिरि से उसका जमीन बेच दिया हैं। पूछताछ करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके पिता तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी