राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। देवराहा बाबा श्रीधर दास डिग्री कॉलेज कदना रामपुर में शुक्रवार को जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूख अली ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज में शिक्षकों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सुधार का निर्देश दिया। उधर, कुलपति ने कॉलेज के प्रत्येक कमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज के कई जर्जर कमरों की स्थिति को देखते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में कॉलेज के निर्माण में काफी परिश्रम लगा। कुलपति ने कहा कि यह कॉलेज शिक्षा के मंदिर के साथ सामाजिक धरोहर हैं। इसकी जीर्ण-शीर्ण अवस्था देख कॉलेज बनाने वाले संस्थापक को कितना दुःख होता होगा। बताते चलें कि चार दशक पूर्व संत श्रीधर दास जी महाराज ने उच्च शिक्षा से वंचित ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पढ़ने के लिए भिक्षाटन कर अपने और अपने गुरु के नाम से डीबीएसडी डिग्री कॉलेज का निर्माण किया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा