आज का पंचांग
मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष तिथि द्वादशी, सुबह 05: 57 उपरांत त्रयोदशी, नक्षत्र अश्वन, चन्द्र राशि मेष, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:21 सुबह, सूर्यास्त 04:59 संध्या, चंद्रोदय 02:26 दोपहर, चंद्रास्त 03:33 रात्रि, लगन तुला सुबह 05:02 उपरांत वृश्चिक, चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 06:21 सुबह 07:40 सुबह, चर 07:40 सुबह 09:00 सुबह, लाभ 09:00 सुबह 10:20 सुबह, अमृत 10:20 सुबह 11:40 सुबह, काल 11:40 सुबह 12 :59 दोपहर, शुभ 12:59 दोपहर 02:19 दोपहर, रोग, 02:19 दोपहर 03:39 शाम ,उद्देग 03:39 शाम 04:59 शाम, राहुकाल, सुबह 03:39 से 04:59 सुबह, अभिजित सुबह 11:18 से 12:01 दोपहर दिशाशूल पच्छिम,आज मोक्षदा एकादशी का व्रत का पारण किया जायेगा
दैनिक राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास मनोनुकूल रहेंगे. अपनी देनदारी समय पर चुका पाएंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा.मानसिक दबाव आप पर हावी हो सकता हैं जिस कारण आपका स्वभाव भी अपेक्षाकृत गुस्सैल रह सकता है. ऐसे में किसी के साथ झगड़ने या उलझने से बचे अन्यथा बाद में आपको ही इसको लेकर पछतावा होगा.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र किसी बात को लेकर निराश रह सकते हैं .
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरून
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्यप्रणाली में सुधार होगा.लाभ के अवसर हाथ आएंगे. मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा. मान-सम्मान मिलेगा.जिनका विवाह हो चुका हैं उन्हें अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा वे इससे संतुष्ट दिखाई देंगे. आपके साथी के द्वारा हर क्षेत्र में आपकी सहायता की जाएगी जिससे दोनों के बीच आपसी प्रेम और बढ़ेगा.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अविवाहितों के लिए वैवाहिक प्रस्ताव आ सकता है. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी. कारोबार लाभदायक रहेगा. नौकरी में चैन रहेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.प्रेम जीवन के लिए आज का दिन उत्तम हैं व आप अपने साथी के प्रति ईमानदार रहेंगे. जिनका विवाह हो चुका हैं वे अपने साथी के प्रति भावुक हो सकते हैं.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से क्लेश हो सकता है.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. गृहिणियां विशेष सावधानी रखें.आज के दिन आप मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं जिस कारण तनाव में जा सकते हैं. ऐसे समय में स्वयं पर विश्वास बनाये रखे तथा धैर्य से काम ले.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. पुराना रोग उभर सकता है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. आज के दिन आप मानसिक रूप से कुछ तनाव में रह सकते हैं लेकिन आत्म-विश्वास में कोई कमी नही आएगी. कोई बात परेशान तो करेगी लेकिन यदि उसे किसी अपने के साथ साँझा करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें.शरीर साथ नहीं देगा.कार्य की बाधा दूर होकर स्थिति लाभप्रद रहेगी. कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. रिलेशन में रह रहे लोगों को अपने साथी की ओर से कुछ अच्छा उपहार मिलने की संभावना है. पेट सबंधी कोई समस्या हो सकती हैं जैसे कि दस्त, कब्ज, गैस बनना, अपच इत्यादि.
लकी नंबर- 2
शुभ रंग- पीला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जल्दबाजी न करें.धनागम होगा. थकान महसूस होगी.शारीरिक आराम की आवश्यकता रहेगी.दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.यदि अभी आप कॉलेज के प्रथम या द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप अपनी पढ़ाई को लेकर आशंकित रहेंगे तथा आगे क्या किया जाए और क्या नही, इसी दुविधा में रहेंगे. नए सोच के साथ आप आगे बढ़े.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- केसरी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
परिवार के छोटे सदस्यों के अध्ययन तथा स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. लापरवाही न करें. थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी.भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं, इसलिये उनके साथ स्नेहपूर्वक व्यवहार रखे व उनकी बात को ध्यान से सुने. परिवार में संपत्ति को लेकर कोई पुरानी बात छिड़ सकती है.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आय में निश्चितता रहेगी. व्यवसाय-व्यापार लाभदायक रहेगा. पुराने शत्रु सक्रिय रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के मन में भविष्य को लेकर आशंका बनी रहेगी लेकिन उन्हें अपने काम से संतुष्टि होगी. प्राइवेट जॉब करने वाले अपने काम में ज्यादा ध्यान देंगे व कंपनी के प्रति अच्छा रवैया रखेंगे.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- सफेद
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे.पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. आज के दिन आपके ऊपर मंगल भारी हैं जिससे व्यापर में थोड़ा बहुत घाटा होने की संभावना हैं. बाज़ार में आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती हैं जिससे आपके हाथ से कई व्यापारिक समझौते निकल सकते हैं.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शत्रुता में वृद्धि हो सकती है. भूमि व भवन के खरीद- फरोख्त की योजना बनेगी. बड़ा लाभ के योग हैं. स्कूल में पढ़ रहे छात्र आज के दिन अपने लिए नए उपायों को खोजेंगे व उसमें अपना समय देंगे. कुछ चुनौतियां आपके मार्ग में आ सकती हैं लेकिन आप उनका डटकर सामना करेंगे.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ, 080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली