राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बिहार सरकार के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने शराब की तस्करी रोकने व शराबियों को दबोचने के लिए यूपी-बिहार बॉर्डर के जयप्रभा सेतु पर बने चेक-पोस्ट पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। चेक-पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी शुरू कर दी गई है। यूपी से शराब पीकर वापस बॉर्डर पार करने व हंगामा करने वाले अब सतर्क हो जाए। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को भी अब कार्य स्थल से फरार होना भी आसान नहीं होगा। चेक-पोस्ट के कार्यालय के बाहर और अंदर की गतिविधियों पर थर्ड आइ की निगाह रखेगी। चेक पोस्ट पर सीसीटीवी लगने के बाद सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की कार्य शैली में बदलाव होने लगा है। उत्पाद विभाग के अधीक्षक रजनीश के देखरेख में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। कार्य मे पारदर्शिता लाने तथा दलालों के चुंगल से चेकपोस्ट को मुक्त कराने के उद्देश्य से लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरे उच्च क्षमता वाले हैं। उत्पाद अधीक्षक ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच रोड पर बने चेकपोस्ट के निरीक्षण के बाद बताया कि नए वर्ष जनवरी तक बिहार तथा उतर प्रदेश के बॉडर पर स्केनर लग जाएगा। उन्होंने बताया की चेक पोस्ट पर अब 24 घंटे पदाधिकारियों की देख रेख में उतर प्रदेश से आने वाले प्रत्येक वाहनों तथा प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जायेगी। उत्पाद अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश से आ रहे वाहनों की सख्ती से तलाशी ली गई और दर्जनों शराबियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान में एएसआई बैजू कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव