राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरपाल नूरन गांव निवासी महेश प्रसाद सिंह की पुत्री अनामिका कुमारी ने स्थानीय थाने में दहेज प्रताड़ना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अपने पति, देवर तथा सास को आरोपित किया है। जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरपाल नूरन गांव निवासी महेश प्रसाद सिंह की पुत्री अनामिका कुमारी का शादी फरीदाबाद हरियाणा के गजेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह के साथ साल 2020 दिसंबर में हुई थी। पीड़िता लिखित शिकायत में कहा है कि मेरी शादी के समय परिजन उपहार स्वरूप 23 लाख रुपये नकद व कुछ आभूषण दिए थे। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक मेरे पति दहेज नहीं मिलने की बात करने लगे और मारपीट करने लगे। पीड़िता ने कहा है कि मेरे पति शराब पीने का आदि हैं। शराब के नशे में अक्सर मारपीट करते हैं। मायके से 15 लाख रुपये कम मिलने की बात बोलते हुए मांग कर देने का दबाव बनाते हैं। पीड़िता ने सास अनिता देवी व देवर अविनाश कुमार को भी आरोपित किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा