राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरपाल नूरन गांव निवासी महेश प्रसाद सिंह की पुत्री अनामिका कुमारी ने स्थानीय थाने में दहेज प्रताड़ना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अपने पति, देवर तथा सास को आरोपित किया है। जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरपाल नूरन गांव निवासी महेश प्रसाद सिंह की पुत्री अनामिका कुमारी का शादी फरीदाबाद हरियाणा के गजेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह के साथ साल 2020 दिसंबर में हुई थी। पीड़िता लिखित शिकायत में कहा है कि मेरी शादी के समय परिजन उपहार स्वरूप 23 लाख रुपये नकद व कुछ आभूषण दिए थे। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक मेरे पति दहेज नहीं मिलने की बात करने लगे और मारपीट करने लगे। पीड़िता ने कहा है कि मेरे पति शराब पीने का आदि हैं। शराब के नशे में अक्सर मारपीट करते हैं। मायके से 15 लाख रुपये कम मिलने की बात बोलते हुए मांग कर देने का दबाव बनाते हैं। पीड़िता ने सास अनिता देवी व देवर अविनाश कुमार को भी आरोपित किया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम