राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चंवर से बरामद दो युवकों के शव की पहचान कर ली गई है। दोनों युवक अपराधी किस्म के थे। दोनों पर अलग-अलग जिलों में लूट, डकैती, अपहरण व आर्म्स एक्ट के हैं दर्जनों मामले दर्ज हैं। दोनों की मौत गैंगवार में होने की बात कही जा रही है। अमनौर पुलिस 24 घंटे के अंदर दोनों मृतकों का शिनाख्त कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों मृतक अलग-अलग जिला के आपराधिक किस्म के व्यक्ति थे। एक युवक की पहचान मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना के धरफरी गांव निवासी स्व संत लाल सहनी के पुत्र विनोद सहनी के रूप में की गई है। वहीं दूसरे की पहचान मढ़ाैरा थाना क्षेत्र के शीलहौरी गांव निवासी जज राय के पुत्र टीमल राय के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधी किस्म के व्यक्ति थे। उन्होंने बताया कि दोनों पर अलग-अलग थानों में लूट, डकैती, अपहरण व आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं।उनके विरूद्ध कई थाना में आपराधिक घटनाओं के आपराधिक रिकॉर्ड है। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की मौत गैंगवार में की गई हो। इन दोनों के अपराधी गतिविधियों को पुलिस खंगालने में जुटी है। शिल्हौड़ी के टीमल राय का मढौरा थाना में लूट, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। कई मामलों में ये अपराधी जेल भी जा चुके हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम