राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। थाना क्षेत्र के भावलपुर में घर में अकेली रह रही एक 55 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भावलपुर महंतो टोला में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने घर में अकेली रह रही सुरेंद्र महंतो की 55 वर्षीय पत्नी भागपति देवी को मृत पाया। संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। महिला की हत्या कब हुई और किस तरह से की गई है फिलहाल इस पर संशय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के गले पर काले रंग का एक गहरा निशान था। जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि महिला की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि महिला अपने अर्धनिर्मित नए घर में रही थी। घर भी पूरी तरह से बना नहीं था और कई तरफ तरफ से खुला खुला था। घर के बड़े से हॉल में महिला का शव पाया गया है। घर में अन्य परिजन के नहीं होने से बहुत सी तथ्यों की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव