राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। रसूलपुर थाना परिसर में एकमा पुलिस अंचल के सेवानिवृत्त हुए पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय के सम्मान में विदाई आयोजित हुआ। अपने विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय ने कहा कि सारण प्रमंडल के नागरिक अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने वाले नागरिक हैं। ऐसा हमने प्रमंडल के तीनों जिला सारण, सिवान व गोपालगंज में अपने सेवा काल में महसूस किया। रसूलपुर थाना परिसर में पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों द्वारा आयोजित अपने विदाई समारोह को संबोधित करने के दौरान श्री राय ने ओजपूर्ण व विद्वतापूर्ण अभिव्यक्ति में अंग्रेज़ी काल से लेकर वर्तमान लोकतांत्रिक प्रशासन काल में पुलिस की भूमिकाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने राय को एक कुशल व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अफसर बताया। अध्यक्षीय संबोधन में समाजसेवी उमाकांत कुशवाहा व शिक्षक कृष्णा पांडेय ने राय को एकमा पुलिस सर्किल में पिछले दो वर्षों में किये गये कार्यों की प्रशंसा की। मौके पर मिथिलेश प्रसाद, रंजीत यादव गुड्डू, विकास कुमार, धबाकी तिवारी, रीडर सोनू कुमार, छोटक अंसारी, दरोगा इसराफील खान, एसएसआई अशोक कुमार व मुन्ना कुमार, थाना मैनेजर सुमन कुमारी, कार्यपालक सहायक गुड्डू कुमार, सूचित यादव, रोहित मांझी, वीरेंद्र कुमार यादव शिक्षक कमल कुमार सिंह सेंगर, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव