राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र के रमना मैदान में दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 100 मीटर दौड़ एवं जलेबी दौड़ में प्रथम तथा पेंटिंग में द्वितीय पुरस्कार मिला। जबकि सरिता कुमारी को बोरा दौड़ में प्रथम पुरस्कार मिला। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। जिसकी प्रस्तुति कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने किया। कार्यक्रम के मध्य में बिहार गीत की प्रस्तुति भी इन्हीं बालिकाओं ने किया एवं दर्शकों का मन मोह लिया। ये ऐसी बालिकाएं थीं जो न बोल सकती थीं न सुन सकती थी। केवल उंगली के इशारे पर भाव नृत्य अइसन हमर ह बिहार पर किया। कार्यक्रम में जिले के नामी गिरामी संगीत टीचर, सभी आरटी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा तथा समावेशी शिक्षा के सभी कर्मी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा