छपरा-मांझी रेलखंड पर रिविलगंज रेलवे स्टेशन के भादपा गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद त्रिवेणीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद मृत युवक के पॉकेट से मोबाइल बरामद किया गया। जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई और उसके घर वालों को मोबाइल पर इस घटना की सूचना दी गई। मृतक की पहचान बलिया जिले के दुबहर थाना अंतर्गत बुला पुर गांव निवासी सुमेर यादव के 22 वर्षीय पुत्र सोनू यादव तिरुपुर की गई के रूप में की गई। सूचना के बाद परिजन छपरा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। परिवार वालों के द्वारा फोन पर ही बताया गया कि सोनू घर से रांची जाने के लिए बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से निकला था। जहां रास्ते में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है। वही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी