- मारपीट में एक महिला समेत आठ लोग घायल
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के राजधानी गांव में घर का छज्जा निकालने के विवाद में सोमवार को दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक महिला समेत आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में राजधानी गांव के जयनाथ राम, शिवपूजन राम, धर्मेंद्र राम, अंशु कुमार, किशोरी देवी, रविन्द्र राम, तथा आमनौर धरहरा के अनंत राम शामिल है। जयनाथ राम ने बताया जाता है कि घर का छत ढलाई के लिए सेंट्रिंग लगाया गया था जिस पर रड बांधकर छज्जा निकाल रहे थे। इसी बीच उनके पट्टीदार से छज्जा निकालने को लेकर विवाद शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे और रड चलने लगे। जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा