राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित एसके कोचिंग हरखपुरा में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर आगामी 25 दिसंबर को अटल क्विज कंटेस्टेट आयोजन करने का निर्णय लिया गया। अटल क्विज कंटेस्टेट आयोजित करने को लेकर प्रखंड के शिक्षाविदों व शिक्षकों ने अटल जी के जन्मदिन पर दशम वर्ग के छात्राओं के बीच एकल क्विज कंटेस्टेट कराने का निर्णय लिया। अटल क्विज के आयोजक शिक्षक अशोक लाल ने बताया कि दस प्रश्नों का एक गुच्छ बंद लिफाफे में बंद रहेगा। छात्राओं के वर्णानुक्रम से छात्र लिफाफे खींचेगे और प्रश्नों के उत्तर देंगे। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दस छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में शिक्षक चन्देश्वर राम, अवधेश गुप्ता, तानु सिंह, मुन्ना सहनी, प्रो. ज्वाला प्रसाद, समेत अन्य शिक्षक व शिक्षाविद उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा