प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। : मंगलवार को जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली ने राजेंद्र महाविद्यालय और जयप्रकाश महिला महाविद्यालय मे स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।राजेंद्र महाविद्यालय की व्यवस्था को देखकर कुलपति प्रसन्न हुए। एक बेंच पर एक परीक्षार्थी को ही बैठाया गया था। वही राजेंद्र महाविद्यालय में एन सी सी के कैडेट एवं एन ओ संजय कुमार तथा जेसीओ से भी कुलपति ने मुलाकात की।कुलपति ने परेड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति के साथ प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव, जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे। वही कुलपति द्वारा प्रथम पाली में ही जयप्रकाश महिला महाविद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया।वहां पर एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठा देखकर कुलपति ने केन्द्राधीक्षक को बुलाकर अलग बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिए और उनको अलग अलग बैठाया गया। ।कुलपति फारूक अली ने सभी केन्द्राधीक्षक को बिल्कुल ईमानदारी से परीक्षा करवाने का निर्देश दिए ।सभी वीक्षकों को हमेशा हाल में घूमते रहने का भी निर्देश दिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी