प्रख्यात अंबेडकरवादी, दलितों के अग्रणी नेता के निधन शोक सभा आयाेजित
छपरा(सारण)। प्रख्यात अंबेडकरवादी सह दलितों के अग्रणी नेता धर्मनाथ राम उर्फ धर्मनाथ बैठा के निधन पर शहर के अंबेडकर स्मारक स्थल पर अनुसूचित जाति-जनजाति परिगणित कल्याण परिषद एवं अंबेडकर रविदास महासंघ के तत्वाधान में शोक सभा का आयोजन रामलाल मांझी एवं रामलाल राम की अध्यक्षता में किया गया। सबसे पहले दिवंगत धर्मनाथ बैठा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने दलित समाज के अग्रणी नेता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि श्री बैठा आजीवन दलित समाज किे उत्थान के लिए कार्य किया एवं शिक्षित वर्ग के युवाओं को अपने इतिहास से शिक्षा लेकर उत्थान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही डॉ. भीम राव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आजीवन प्रयासरत रहे। इस मौके पर श्रीभगवान राम, अधिवक्ता रामराज राम, शिवजी राम, देवेन्द्र राम, डाॅ. कलिन्द्र राम, अमरनाथ राम, सुरेन्द्र राम, प्यारचंद राम, शिवनाथ राम, नागेन्द्र राम, मुन्ना राम, अनिल राम, रविन्द्र कुमार दास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि