नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। पूरे प्रखण्ड के बिभिन्न गांव टोले में मंगलवार को संबिधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के 67 परिनिर्वान दिवस मनाया गया।शिकारपुर गांव में राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआंन गांव में भासपा नेता अर्जुन राम ने बाबा साहब के तैल चित्रों पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रधांजलि दिया।इस मौके पर इन्हने कहा कि देश मे बाबा साहब के योगदान को भुलाया नही जा सकता।वे अतुलनीय जीवन संघर्ष ज्ञान चेतना से करोड़ो वंचितों उत्पीड़ितों की सामाजिक आर्थिक समानता और उत्थान के प्रतीक व मुक्ति दाता बने।देश के महिलाओं नवजवान किसान गरीब वंचित लोगो का उत्थान में उनका अहम योगदान है।अर्जुन राम ने कहा कि प्रतिभाशाली होने के बावजूद अपनी जाती के कारण उन्हें समाजिक दुराव का प्रतारणा सहन करना पड़ा।इस मौके पर वार्ड सदस्य राजेन्द्र राम,समाजसेवी पंकज कुमार यादव,बिनय राम,मनीष कुमार,राजेश कुमार,ऐश्वर्या भारती, पंचम लाल भारती समेत दर्जनों शामिल थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण