राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रामकोला स्थित शिव एकेडमी में गुरुवार को अग्निशमन पदाधिकारी मढ़ौरा व तरैया थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों व शिक्षकों के बीच अग्नि सुरक्षा के तहत बचाव व सुरक्षा को लेकर मॉक डील प्रस्तुत किया। अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मियों ने बच्चों व शिक्षकों को आग से बचाव व उसके सुरक्षा को लेकर विशेष जानकारी दी। इस दौरान उन्हें बिजली शॉट सर्किट, गैस सिलेंडर से लीक होने तथा अनहोनी की घटना होने पर कैसे आग पर काबू पाया जा सके इसके बारे में बताया गया। वहीं ऑफिस, घरों और विद्यालयों तथा सवारी गाड़ियों में हमेशा अग्निशमन यंत्र रखने की सहला दी ताकि आग लगने पर उसे तुरन्त काबू किया जा सके। मौके पर अग्निशमन कर्मी सोनू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार समेत अन्य कर्मी, शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा