राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित अंचल कार्यालय तरैया में गुरुवार को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत विभिन्न गांव के पांच मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा गया। जानकारी देते हुए तरैया सीओं अंकु गुप्ता ने बताया कि गतदिनों राजधानी गांव के आर्यन कुमार, एवं पचभिंडा के महेश सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वही भटौरा के किशुन राय, चांदपुरा के शिवम कुमार, तथा नेवारी के साहिल कुमार की डूबने से मौत हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी सदमें में थे, जिन्हें बिहार सरकार द्वारा आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख का चेक सौंपा गया। मौके पर तरैया बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, डेवढ़ी मुखिया प्रियंका सिंह, चंचलिया मुखिया नंदकिशोर साह, अंचल नाजिर रोहित कुमार समेत अन्य कर्मी व आश्रित उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण