- विद्यालय सहित परिवार समाज में जश्न।
- चयनित छात्रों ने शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं परिश्रम को दिया सफलता का श्रेय।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के धनुपुर निवासी मोहन ठाकुर के पुत्र विवेक कुमार को सिलचर मेडिकल कॉलेज असम एवं बनियापुर पंचायत के निवासी सरोज मिश्रा के पुत्र सोमेस मिश्रा का एमआईटी मुजफ्फरपुर में अंतिम रूप से चयन हुआ है।दोनों बच्चों की सफलता पर परिवार सहित आसपास में खुशी का माहौल कायम है।विवेक एवं सोमेश ने बताया की हम दोनों एक ही बैच में दशवीं तक की पढ़ाई प्रखंड के प्रतिष्ठित विद्यालय डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल बनियापुर से पुरी किये है।जहाँ शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होने के बदौलत यह सफलता मिली है।विवेक एवं सोमेश के सफलता पर डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल पुछरी एवं बनियापुर में जशन का माहौल कायम है।विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार एवं सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि विद्यालय स्तर पर कक्षा VI से ही अखिल भारतीय इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा एवं राष्ट्रीय पात्रता व् प्रवेश परीक्षा (मेडिकल कॉलेज) के लिए विशेष तौर पर बच्चों की तैयारी शुरू कर दी जाती है।नतीजतन इतने कम समय मे ही विद्यालय के दर्जनों छात्र/छात्राएं मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में प्रवेश प्राप्त कर परिवार और समाज के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रौशन कर रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा