राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की गहने व नगदी चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गृहस्वामी दीपक कुमार शर्मा ने एक लिखित शिकायत तरैया थाने में दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि गत 31 अगस्त को अपने पिता का इलाज कराने घर बंद कर अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली चला गया था। करीब चार माह बाद आज सुबह अपने घर पहुंचा और मुख्य दरवाजा खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो घर के अंदर का कमरे का दरवाजा टूटा हुआ देख उसके होश उड़ गए, उसने बताया कि खिड़की, भिंडीलेटर व पीछे का दरवाजा भी टूटा हुआ था। जब वह कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि सुटकेश, अलमीरा, ड्रेसिंग, पलंग बक्सा तोड़कर लगभग सात लाख रुपये के जेवरात व एक लाख रुपये नगदी चोरों ने चोरी कर लिया गया है। इधर घटना की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुची और छानबीन में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा