- सीओ ने एसडीओ मढ़ौरा को पुलिस बल एवं दंडाधिकारी के लिए लिखा पत्र
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। दैनिक समाज जागरण,सारण,मशरक प्रखंड के सिसई बड़ा पोखरा , जजौली मठिया भिंडा एवं चैनपुर पुल के पश्चिम अवस्थित भिंडा को जल जीवन हरियाली के तहत अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। मशरक सीओ रविशंकर पांडेय ने इन जगह को माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पटना बिहार के सी डब्ल्यू जे सी 2021 पुनीत कुमार बनाम बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में मुक्त कराने के लिए मढ़ौरा एसडीओ को पत्र लिखकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस ,लाठी पार्टी ,दंगा निरोधक दस्ता एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया है,ताकि किसी भी स्थिति से निबटते हुए न्यायालय के आदेश का पालन किया जा सके। जिससे जजौली मठिया भिंडा एवं चैनपुर पुल के पश्चिम भिंडा को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 13 दिसंबर 2022 तो वही सिसई बड़ा पोखरा को 20 दिसंबर 2022 को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके। प्रशासन के सख्त निर्देश से अतिक्रमण कारियों में हडकम्प मच गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा