- डिग्री की उपाधि वित मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण ने देकर उज्जवल भविष्य की कामना की
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दुरगौली चकिया गाँव निवासी अजय सिंह के पुत्र गोविन्द सिंह ने सिम्बोसीस अंतर्राष्ट्रीय डीमेड यूनिवर्सिटी पूणे से आईटी के क्षेत्र में मास्टर डिग्री लेकर क्षेत्र का नाम रौशन किया। यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 10 दिसम्बर को केन्द्रीय वित मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण के द्वारा डिग्री की उपाधि दी गयी और विश्व की बिग 4 कंपनी इंग्लैंड में ई एंड वाई ग्लोबल में नियुक्त हुआ।खबर मिलते ही गाँव सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। गोविन्द के मामा मशरक निवासी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि बचपन से ही काफी होनहार था मेरा भगिना। प्रारंभिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकिया से करने के बाद अपने परिवार के साथ असम के तिनसुकिया चला गया । वही से मैट्रिक और इंटरमीडिएट किया ।मशरक के लाल की सफलता पर विधायक केदारनाथ सिंह, शिक्षक पप्पू बाबा, सारण हैंड बाॅल के जिला सचिव संजय कुमार सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य ने बधाई एवं शुभकामना दी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी