राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान आगामी 15दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रखंड एवं जिलेवार राज्यस्तर पर चलेगा। इस आशय की जानकारी बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू’ एवं प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। ज्ञातव्य हो कि राज्य संघ की बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक मे सभी प्रखंड एवं जिलों में संगठन की अधिक मजबूती हेतु सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्यों को जोडने एवं पुराने सदस्यो का नवीनीकरण किया जाना है। साथ ही साथ संगठन के उद्देश्यों एवं आम शिक्षको के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा किये जा रहे कार्यकलापों से सभी को अवगत भी कराना है तथा आगामी आंदोलन के लिए भागीदारी भी सुनिश्चित की जानी है। इस दिशा में संघ ने अपने संघीय पदाधिकारीगण को 15 दिसंबर से संघ के सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु संघीय आदेश पत्र भी जारी किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा