- तरैया अंचल के एक राजस्व कर्मचारी 30 नवंबर को हो चुके हैं रिटायर्ड, अबतक किसी को नहीं सौंपे है प्रभार
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के अंचल कार्यालय तरैया के एक राजस्व कर्मचारी के रिटायर्ड होने के बाद भी प्रभार नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रभार नहीं देने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग दाखिल खारिज, भू-स्वामी प्रमाण-पत्र, परिवारिक सदस्यता, लगान रसीद, एवं अन्य राजस्व कार्य के लिए भटक रहे हैं। बता दें कि तरैया अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्र का 30 नवंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो गया। उनके जिम्मे तरैया, पचभिण्डा, डेवढ़ी, चैनपुर, हल्का का प्रभार था। उनके रिटायर्डमेंट के बाद किसी अन्य कर्मचारी को प्रभार नहीं देने से संबंधित हल्का के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग अंचल कार्यालय व कर्मचारी के डेरा का चक्कर लगाकर थक गए हैं। अंचल कर्मी यह कह कर उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि जब तक वह अपना प्रभार किसी अन्य कर्मचारी को नहीं सौंपेंगे। तब तक सम्बंधित हल्का के राजस्व सम्बंधित कार्य नहीं हो पाएगा। जिससे लोग परेशान होकर कार्यालय और कर्मचारी के डेरा का चक्कर लगा रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा