- कितने पुत्र व पुत्रियों के माथे से हटाया बाप का साया, कितनों के उजाड़ी मांग
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। छपरा में बुधवार का दिन अशुभ बनकर सामने आया, जब बुधवार की सुबह से ही लगातार जहरीली शराब से एक के बाद एक मौत की खबर सामने आने लगी। गुरुवार को जहरीली शराब से हो रही मौत का सिलसिला बढ़ते हुए अब तक 37 के पार पहुंच चुका है। जबकि इसके चपेट में बीमार हुए 50 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। इस जहरीली शराब ने तो कई घरों के खुशियां और अरमानों को चकनाचूर कर दिया, तो कितने परिवारों की जिंदगी बर्बाद कर दी। कितने बच्चों को अनाथ कर दिया, तो कितनों के माथे से बाप का साया और कितनों की मांग की सिंदूर उजाड़ दी। तरैया के छपिया में भी बुधवार की रात्रि में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। परिजन शराब पीने की बात कह रहे हैं। छपिया बिंद टोली के 40 वर्षीय वीरेंद्र राम कि शराब पीने से मौत हुई है। पिता के मौत के बाद पुत्री कोमल और स्नेहा के चित्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था। दोनों पुत्रियां अपने पिता के शव से लिपट कर बस यही कह रही थी कि अब हम केकरा के बाबू जी कहब ऐ पापा….., अब हमारा के, के बियाही ये बाबू जी! हमनी के ता तू अनाथ कके चल गईल ये बाबू जी!!….. वही रोती बिलखती पत्नी चिंता देवी अपने तीन पुत्र बृजेश कुमार, नितेश कुमार, संदेश कुमार, और चार पुत्री पूनम, गुड़िया, कोमल, स्नेहा को अपने सीने से लगाए राप-बिलाप कर रही थी। वही इसी टोले के 70 वर्षीय नथुनी राम की मौत के बाद उनके पुत्र भगवान राम, मुन्ना राम, मोनू राम, सोनू राम, एवं पुत्री सिया कुमारी और शीला कुमारी, चित्कार मार कर रो रही थी। बता दें कि सारण के लिए जहरीली शराब मौत का काल बनकर आया था जोकि बुधवार की सुबह से शुरू हुई मौत का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। इस जहरीली शराब से हो रही मौत के बाद जहां प्रशासन के आला अधिकारी और स्थानीय टीम हलकान रही तो, दूसरी तरफ मृतकों के घर चीख-पुकार और चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन बना रहा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव