- शराब पीने से मौत की हो रही है चर्चा, मृतकों के शव का हो चुका है दाह संस्कार
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)।थाना क्षेत्र के छपिया गांव में बुधवार की रात्रि में संदेहास्पद स्थिति में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन लोग बीमार है, जिनका स्थानीय पीएससी में इलाज चल रहा है। जिसमें दो व्यक्तियों को गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सभी को पेट दर्द और आंखों से कम दिखने की शिकायत थी। वहीं कुछ मृतकों के परिजन शराब पीने की बात कह रहे हैं। मृतक छपिया बिन टोली गांव निवासी स्व. रुपन राम का 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राम, स्व. दीक्षा राम का 70 वर्षीय पुत्र नथुनी राम, एवं डीह छपिया के श्रीभगवान सिंह तथा छपिया के तारकेश्वर शर्मा बताए गए हैं। बताया जाता है कि ये सभी लोग शराब का सेवन किए हुए थे। इनलोगों को पहले पेट दर्द और आंखों से धुंधला दिखने की शिकायत हुई जिसके बाद परिजनों हैं उन्हें तत्काल नजदीकी पीएससी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो व्यक्ति को गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान वीरेंद्र राम और नथुनी राम की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि तारकेश्वर शर्मा और श्रीभगवान सिंह का छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही अभी जिन का इलाज चल रहा है उनमें छपिया बिंद टोली के जवाहीर प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार, देवनाथ राउत के 45 वर्षीय पुत्र परमेश्वर राउत, शिवनाथ राम के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश राम, विनोद राउत के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार, नगीलाल राउत के 28 वर्षीय पुत्र सिकन्दर कुमार तथा शिवजी राउत के 25 वर्षीय पुत्र बलिराम कुमार शामिल है। सभी का इसुआपुर पीएससी में इलाज चल रहा है, वही परमेश्वर राउत और मुकेश राउत को इलाज के बाद गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बता दें कि छपरा जिले के मसरख और इसुआपुर तथा मढ़ौरा और अमनौर के बाद तरैया क्षेत्र में भी जहरीली शराब से मौत होने की चर्चा है। अब तक जिले में जहरीली शराब से लगभग 37 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 50 से अधिक लोग बीमार हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वह इस घटना के बाद पूरे प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है। सारण एसपी के निर्देश पर सभी थानों में शराब के विरोध छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है। और शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा रही है। अब तक सारण पुलिस ने अभियान चलाकर लगभग 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव