राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। शीतलपुर टेम्पू स्टैंड स्थित मकान में गैस सिलेंडर से आग लगने से एक महिला व एक बच्ची झुलस गई। जिसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दरियापुर प्रखंड के अकबरपुर स्थित शीतलपुर टेम्पू स्टैंड के पास स्थित शिवकुमार राय के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि पत्नी रंजीता देवी चाय बनाने के लिए किचेन में पहुंची तो गैस चूल्हा जैसे ही जलाई आग लग गई। जिसके चपेट में पत्नी आ गई और बचाव के क्रम में बेटी खुशी कुमारी भी घायल हो गई। दोनों का प्राथमिक इलाज दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जहां बर्तन आवश्यक सामान कुछ नकद एवं घर जलने से लाखों रुपए की क्षति हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला परिषद सदस्य दरियापुर भाग-2 करुणेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पहुंचकर दरियापुर अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी को मुआवजा देने के साथ आवश्यक कार्रवाई करने का मांग की।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम