राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। फुलवरिया गांव में बुधवार की सुबह रास्ता को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद में लाठी डंडे चले। जिसमंे आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गया। जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर में कराया गया।घायलों में फुलवरिया निवासी जलाली दिन की पत्नी सैरून निशा,जलाली दिन,हजरत अली की पत्नी सलमा खातून,जुमादिन मिया,उस्मान मिया,सदाम हुसैन तथा जलालु दिन शामिल है। बताया जाता हैं कि आवागमन के लिए रास्ता की भूमि को लेकर बात विवाद उत्पन्न हुआ। देखते देखते ही रन क्षेत्र में तब्दील हो गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम