राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/बनियापुर (सारण)। एकमा-चेतन छपरा सड़क पर एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया बाजार के समीप गुरुवार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों की गोली से गंभीर रूप से घायल बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर पंचायत के पूर्व मुखिया तैबुन खातून के पुत्र और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह जामा मस्जिद गौसिया मिस्कारी टोला के सदर तौरेज आलम (42) की पटना के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गुरुवार को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में एक व्यक्ति के जमीन रजिस्ट्री के कार्य में सहयोग कर अपनी बाइक से अब्दुल्लाह मियां के साथ अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान छित्रवलिया गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने तौरेज आलम को नजदीक से पेट में गोली मारकर फरार हो गए थे। आसपास के लोगों ने घायल को निजी वाहन से तत्काल एकमा लाकर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी में भेज दिया। इसके बाद एकमा सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा आवश्यक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया था। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी आवश्यक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल तौरेज आलम को बेहतर चिकित्सा हेतु पीएमसीएच भेज दिया था। घायल तौरेज आलम की नाजुक हालत को देखकर परिजनों ने उन्हें तत्काल पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में चिख-पुकार मच गई।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव