राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नेवारी गांव स्थित डॉ राम प्रवेश राय के आवास पर रविवार को प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति की सदस्यों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक उपाध्यक्ष डॉ विश्वनाथ राय के अध्यक्षता में की गई। बैठक में चिकित्सकों से सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्य बनाने की अपील की गई। इस दौरान चिकित्सकों को क्षेत्र में हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं चिकित्सकों के सामूहिक बीमा, एवं नए कमिटी के लिए चुनाव कराने की चर्चा की गई। वहीं क्षेत्र ज़हरीली शराब से हो रही मौत मामले में ग्रामीण चिकित्सकों क्षेत्र में लोगों को शराब का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करने की अपील की गई। मौके पर संस्था के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ रामप्रवेश राय, डॉ वीरेंद्र कुमार मांझी, डॉ मंकेश्वर बैध, डॉ उपेंद्र कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा