राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। वर्ष 2022 की मैट्रिक की परीक्षा फर्स्ट डिविजन से उत्तीर्ण करने वाले सारण जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को मुख्य मंत्री प्रोत्साहन योजन के तहत प्रति छात्र 10 हजार की राशि दी जाएगी। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। मालूम हो कि राज्य में मैट्रिक परीक्षा फर्स्ट डिविजन से उत्तीर्ण करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के कुल 50 हजार 420 छात्र हैं। इसमें सिर्फ सारण जिले के कुल 1506 छात्र हैं । जिसमें 785 छात्र व 721 छात्राएं शामिल है। इनके भुगतान की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले मुस्लिम , ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन,पारसी और भाषाई अल्पसंख्यक बांग्ला के छात्र-छात्राओं को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाना है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी