राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क पर पचभिंडा गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक छह वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद उसे गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है। घायल बच्ची पचभिंडा गांव निवासी पप्पू सिंह की 6 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची सड़क किनारे अपने दरवाजे पर खेल रही थी उसी समय तरैया की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन के चालक ने उसे ठोकर मार दिया और वाहन लेकर फरार हो गया। इधर वाहन की ठोकर से बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी अवस्था में बच्ची को रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क को पचभिंडा गांव के समीप सड़क पर बांस और बल्ला रखकर अवरुद्ध कर दिया। जिससे उक्त सड़क के रास्ते आवागमन बाधित हो गया और पटना व सिवान जाने वाली छोटी बड़ी गाड़ियों को घुमाकर नहर के रास्ते और एसएच-73 के रास्ते जाना पड़ा। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया एवं रास्ते को खुलवाकर आवागमन बहाल कराया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण