राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। स्व. दिनेश्वर सिंह शिक्षक सामान्य समारोह सह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मशरक के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक रामजीवन सिंह ‘जीवन’ ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के संयोजक शैलेश कुमार सिंह अपने पिता के पुण्य तिथि पर मां सिद्धिदात्री मंदिर के बैनर तले पिछले तेरह सालो से कराते आ रहे हैं। हालांकि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम नहीं हो पाई थी। जो इस बार बड़े जोड़शोड़ से इस कार्यक्रम को मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मशरक की धरती पर हरेक साल होना सौभाग्य की बात है। इससे बच्चो में सामान्य ज्ञान के प्रति रूचि बढ़ेगी और साथ ही बच्चों में कॉम्पिटिशन भी होगी। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ जिसमें मनीष मशरखिया और उनके टीम ने सरस्वती बंदना तथा रविश कुमार सानू ने गजल पेश करते हुए कार्यक्रम का समां बांध दिया। कार्यक्रम के मध्य में डबल व्यास और सतेंद्र दूरदर्शी की प्रस्तुती ने लोगो को खुब हंसाया और मनोरंजन भी किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तीनो जिला यानी छपरा, सीवान और गोपालगंज से पंद्रह विद्यालय सम्मलित हुए थे। जिसमें प्रथम स्थान पर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय तरैया, तो द्वितीय सीवान जिला के बीडीएस स्कूल, मदारपुर और तृतीय स्थान पर श्री अवध उच्च विद्यालय, चैनपुर, मशरक के छात्रों ने स्थान प्राप्त किया। जबकि ब्यक्तिगत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इसुआपुर प्रखंड के महुली गांव निवासी शोएब अख्तर ने जीता। तो वहीं दुसरे और तीसरे स्थान पर बीडीएस स्कूल, मदारपुर के छात्र क्रमशः पुलकित पाण्डेय और राज वर्मा ने जीता। सभी विजेता को ट्राफी और सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अभय दिक्षित, नन्दकिशोर सिंह, विश्वनाथ सिंह, दीनानाथ पाण्डेय और रामकुमार पाठक को शाॅल और फुल माला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालन शैलेश कुमार सिंह और रामाशंकर साहनी ने किया। आयोजन समिति में जय प्रकाश मिश्रा, राजू सिंह, नीरज सिंह, शिवम, निखिल पाण्डेय, पंकज सोनी, रामप्रकाश मिश्रा, मनीष, नौशाद, पी. के. परमार, शुभम, महेश्वर सिंह, चंदन सिंह आदि उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि