राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 51 वी सीनियर पुरुष नेशनल हैंडबॉल में भाग लेने वाली 20 सदस्यीय बिहार टीम में सारण से दो खिलाड़ी एवम टीम मैनेजर सहित तीन रवाना। बेगूसराय तेघरा दुलारपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर से बिहार टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। बिहार टीम में सारण जिला से दो खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह एवम सचिन कुमार सिंह मशरक के शामिल है । बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि मशरक के राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह बिहार टीम के मैनेजर के रूप में टीम में शामिल है। बिहार टीम के प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी एवम जहानाबाद जिला सचिव आलोक कुमार बनाए गए है। बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए सारण जिला हैंडबॉल के प्रधान संरक्षक सह बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन इंजिनियर सच्चिदानंद राय , बिहार हैंडबॉल के संयुक्त सचिव सह सारण हैंडबॉल के सचिव संजय कुमार सिंह , सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह , राकेश कुमार सिंह , मनोकामना सिंह , प्रिंस कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी