राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महाविद्यालय के प्रांगण में नगर पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सिलिग का कार्य शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। ईवीएम सिलिग के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह भूमी सुधार उप समाहर्ता रवि शंकर शर्मा सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद थे। इस बाबत उन्होंने ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस दौरान मशरक महाविद्यालय के प्रांगण में ईवीएम सिलिग का कार्य पूरा किया गया। वहीं, मॉक ड्रिल के दौरान सभी उम्मीदवार के सामने उनको 12-12 वोट डालकर देखा गया। जिसमें सभी पदों मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के लिए ईवीएम सिलिग का कार्य किया गया। इस दौरान सभी उम्मीदवारों के सामने उनके चुनाव सिंह के सामने बटन दबाकर उन्हें वोट देकर ईवीएम को चेक किया गया तथा उनके सामने ही ईवीएम खोला गया और उनके सामने ही ईवीएम सील कर दिया गया। ईवीएम सिलिग के दौरान उम्मीदवारों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकित उम्मीदवार वहां काफी संख्या में नजर आए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा