राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से मृत के परिजनों को मदद देने के लिए मशरक प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों का दल बाजार क्षेत्र में भिक्षाटन के लिए शुक्रवार को निकला। जो स्टेशन रोड में दुकानदारों से मदद मांगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू ,बीडीसी संजय सिंह, चुनमुन बाबा, रणधीर यादव,रमेश रावत,शशी भूषण सिंह समेत अन्य कई मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर मशरक प्रखंड के अलग अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से मृत के परिजनों को सहायता देने पर निर्णय लिया गया है कि बाजार क्षेत्र के दुकानदारों समेत अन्य समाजसेवी और आम लोगों से भिक्षाटन कर उन सभी आश्रितों को मदद की जाएंगी। वही सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और सरपंचों ने भी अपने तरफ से भी मदद देने की बात बताई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा