राष्ट्रनायक न्यूज।
कुचायकोट( गोपालगंज)। गोपालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मिश्राइन चक गांव के पास 575 बोतल देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब लेकर जा रहे युवकों की बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि गोपालपुर पुलिस की एक टीम गुरुवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण पर थी। इस दौरान सेमरा पथ पर मिश्राइन चक गांव के पास उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोककर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 575 बोतल देसी शराब जब्त की। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के वृत बेलवा गांव निवासी रुपेश प्रसाद और गोपालपुर थाना के नवका सेमरा गांव निवासी करन शर्मा शामिल है ।पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या