राष्ट्रनायक न्यूज।
कुचायकोट( गोपालगंज)। थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा वाहन जांच के क्रम में उत्पाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह हथियार के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवकों में यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवां थाने के मुंगेरीपट्टी गांव के लालू सिद्दीकी व उसी गांव के रेहान खान है। उत्पाद निरक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि यूपी से बिहार में आने वाले वाहनों की तलाशी शराब तस्करी को लेकर की जा रही थी। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में युवकों के पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवकों ने उत्पाद पुलिस के पूछताछ में बताया की वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां बथलरी गांव जा रहे थे। उत्पाद पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार युवकों को कुचायकोट स्थानीय थाने की पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब