- पटना के ज्ञान भवन में विज्ञान एवं प्रधौगिकी विभाग द्वारा किया गया था,कार्यक्रम का आयोजन।
- छात्र की सफलता पर विद्यालय एवं शिक्षकों में हर्ष का माहौल।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विज्ञान एवं प्रौधौगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स में बनियापुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करही के छठी कक्षा का छात्र दक्ष कुमार ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला और प्रखंड का मान बढ़ाया है।छात्र की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों समेत आसपास के लोगों ने बधाई दी है।विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि उक्त छात्र शिक्षक दंपति राजेश कुमार एवं कुमारी बबीता सिंह का पुत्र है। जो प्रारंभिक स्तर से ही गणित विषय में काफी मेधावी है।छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है।वही भविष्य ने आईएएस बनकर देश- प्रदेश की सेवा करने की इच्छा जताई है। छात्र की सफलता पर बीईओ रामनाथ बैठा, एचएम सचिदानंद शर्मा, संजय सिंह,धनंजय पांडेय आदि ने बधाई दी है।
फ़ोटो(प्रशस्ति पत्र एवं प्राप्त मेडल के साथ दक्ष कुमार)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा