राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। नवगठित मांझी नगर पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर माँझी थाने में तीन उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी माँझी के सीओ धनंजय कुमार द्वारा कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी विजया देवी एवं उनके समर्थक विशाल कुमार उर्फ बिट्टू यादव तथा गुड़िया देवी एवं उनके समर्थक मनोज प्रसाद तथा वार्ड सदस्य मोहम्मद असलम के विरुद्ध कांड संख्या 435 /22 धारा 188 /171 आई पी सी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि चुनाव आयोग द्वारा रोक के बावजूद उपरोक्त उम्मीदवारों द्वारा बैनर पोस्टर का उपयोग किया जा रहा था। वही उपयोग में लाए गए बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी