राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मशरक के बंसोही गांव में बीते 8 दिसम्बर को बाइक सवार दो युवकों को बोलरो ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें दोनों घायलों की शनिवार को पटना के निजी क्लीनिक में हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में शनिवार को घायल के परिजन मशरक गोपाल वाड़ी गांव निवासी व फल व्यवसायी रमेश साह ने बताया कि 8 दिसम्बर को गोपाल वाड़ी गांव निवासी राकेश कुमार पिता विश्वनाथ साह और तरैया के बगही गांव निवासी शत्रोहन साह पिता हरिनारायण साह बाइक पर सवार होकर मलमलिया से शादी समारोह में शामिल होकर मशरक अपने गांव आ रहे थे कि बंसोही गांव में अनियंत्रित बोलरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए मशरक निजी क्लीनिक में भर्ती कराए गए जहां से उनकी गंभीर हालत देख पटना निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही बोलरो को थाना पुलिस ने जप्त कर लिया है और मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वही घायल राकेश कुमार की पत्नी नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद पद पर चुनाव मैदान में हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी