- लग्न का मौसम समाप्त होने और स्थानीय स्तर पर अच्छी उत्पादन होने से सभी सब्जियों की कीमत औसत।
- प्रखंड के प्रमुख सब्जी मंडी पैगम्बरपुर में प्रतिदिन जुट रही है,सैकड़ो खरीदारों की भीड़।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जाड़े के मौसम में सब्जियों का बाजार भाव नियंत्रण में होने से आमलोग काफी राहत महशुस कर रहे है।प्रायः सभी सब्जियों की कीमत औसत होने से लोग खूब खरीददारी कर रहे है।शनिवार को प्रखंड के प्रमुख सब्जी मंडी पैगम्बरपुर में ग्राहकों की काफी भीड़ जुटी रही।जहाँ लोगों ने जमकर सब्जियों की खरीददारी की।दुकानदारों ने बताया कि लग्न समाप्त होने एवं स्थानीय स्तर पर हरी सब्जियों का उत्पादन अच्छा होने से फिलवक्त सभी सब्जियों की कीमत नियंत्रण में है।जिस वजह से आम से लेकर खास तक सभी वर्ग के लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रतिदिन सब्जियों की खरीददारी कर रहे है।जिससे मंडी में प्रतिदिन ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है।काफी संख्या में ग्राहकों के मंडी पहुँचने से सब्जी विक्रेता एवं सब्जी उत्पादक किसान भी काफी उत्साहित दिख रहे है। हालांकि राशन सामग्रियों में तेल,दाल एवं मसाला सहित अन्य सामानों का भाव तेज होने से लोगों को आर्थिक रूप से थोड़ी परेशानी जरूर झेलनी पड़ रही है।
एक नजर में सब्जियो का खुदरा बाजार भाव(प्रति किलोग्राम)
- मटर- 30 रुपये
- टमाटर-10 रुपये
- फूल गोभी-10 रुपये
- बंदा गोभी-10 रुपये
- हरा मिर्च-30 रुपये
- आलू- 20 रुपये
- प्याज-20 रुपये
- बैगन-20 रुपये
- शिमला मिर्च-35 रुपये
- धनिया पत्ता-30 रुपये
- गाजर-20 रुपये
- कागजी नींबू- 05 रुपये जोड़ी
फ़ोटो(सब्जियों की खरीदारी में जूट ग्राहक)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण