राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। यात्री जनता की सुविधा के लिये रेल प्रशासन द्वारा 07651/07652 जालना- छपरा- जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 फरवरी, 2023 तक करने के साथ ही इसके रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। फलस्वरूप 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 फरवरी,2023 तक तथा 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 फरवरी,2023 तक किया गया है। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण