राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत रोहित यादव ने विशाखापट्टनम में दिनांक 21 से 23 दिसंबर तक चल रहे सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में कांस्य पदक प्राप्त किया। रेलवे के पहलवान रोहित ने 22 दिसम्बर को सेमीफाइनल मैच में 55 किलो भार वर्ग के ग्रीको रोमन में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के पहलवानों को धूल चटाने के बाद आर्मी सर्विसेज के पहलवान के साथ रोचक मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल कर काँस्य पदक जीता। श्री रोहित यादव की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने बधाई दी । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री समीर पॉल एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।
More Stories
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन