अर्जुन सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर दिनांक 24 दिसंबर 2022 को जिले के गरखा प्रखंड के मध्य विद्यालय महमदा मे 17 वें संघर्ष दिवस के अवसर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा मे उपस्थित सभी शिक्षको ने संकल्प लिया की जब तक सरकार राज्य कर्मी, पुरानी पेन्शन, समान काम समान वेतन नही देती है तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि 24 दिसमबर 2005 को प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व मे पटना के हरताली चौक पर ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन हुआ था, जिसमें सरकार द्वारा शिक्षको पर लाठीचार्ज कर प्रदेश अध्यक्ष सहित बहुत सारे शिक्षकों को घायल कर दिया गया था। उसी सफल आन्दोलन के बाद नीतीश सरकार को झुकना परा और शिक्षको को 11 माह से 60 वर्ष तक सेवा अवधि करना परा उसी दिन से प्रत्येक 24 दिसम्बर को संकल्प दिवस मनाया जाता है।सभा को संबोधित करने वालों में मनोहर कुमार, कुमार ललन सिंह, विजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दिलीप सिंह, मो.बरकतुललाह, कमलेश सिंह, मदन कुमार, सिकंदर कुमार, कृष्ण राम, दिनेश कुमार, अजय राय, सुमन जी, गोपाल प्रसाद यादव, भुपेन राय,विकास कुमार बैठा, उपेन्द्र कुमार बैठा रविन्द्र कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र मांझी, नौशाद जी,उमा कुमारी, इंदु सिह,रीता कुमारी, क॓चन राय,ललीता कुमारी, ममता कुमारी, कविता सिंह, शरदा कुमारी, बबीता कुमारी, राकेश कुमार सिन्हा, इत्यादी शिक्षको ने संबोधित किया। अध्यक्षता कमलेश्वर प्रसाद यादव ने की।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव