- पोलिंग बूथों पर लोगों ने सुनीं पीएम मोदी के मन की बात
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रविवार को भाजपा के तत्वावधान में मांझी प्रखंड के नचाप गांव स्थित रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह व संचालन युवा नेता विभूति नारायण तिवारी ने किया। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को एकमा व मांझी मंडल के हर बूथों पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों द्वारा सुना गया। इस अवसर पर मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, विक्की सावन, विभूति नारायण तिवारी, कवि विजेंद्र तिवारी उर्फ विजेंद्र बाबू, जितेन्द्र मिश्रा, बंटी ओझा, विकेश तिवारी, विजय पांडेय, प्रदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, मदन मिश्रा, निरोज सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुजीत सिंह, नीरोज सिंह, मंजेश पाठक, अभय मिश्रा, अरविंद सिंह, राकेश सिंह, आदित्य दुबे, ब्रजेश्वर सिंह, रवि सिंह, कुणाल सिंह, हेमंत सिंह, आलोक सिंह, अजय भारती, नितेश सिंह, गोविंद सिंह, बीरेश सिंह, विजय देशबंधु पांडेय आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा