राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में बिजली कनेक्शन लेने के बाद भी मीटर के पहले से बाईपास कर बिजली जलाते दो उपभोक्ताओं पर विधुत विभाग ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में सहायक विधुत अभियंता विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल मशरक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कर्ण कुदरिया गांव में जितेन्द्र कुमार प्रसाद पिता मुरली मनोहर प्रसाद के औद्योगिक प्रतिष्ठान में छापेमारी की गई तों मीटर के पहले ही बाईपास कर विधुत उर्जा का उपयोग करते पाया गया जिस पर उन पर 600609 रूपया जुर्माना किया गया। वही कर्ण कुदरिया गांव में दीनानाथ सिंह पिता सिपाही सिंह भी मीटर बाईपास कर विधुत उर्जा जलाते पाए गए जिनमें उन पर भी 25081 रूपया जुर्माना किया गया वही दोनों उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा