- जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक बना उदासीन।
- पांच पंचायतों के दर्जनों गांव सहित तीन प्रखंडो को जोड़ती है,ये सड़क।
- प्रतिदिन हजारों लोगों का होता है,इस सड़क मार्ग पर आवागमन।
- लगभग 12 किलोमीटर लंबी है,सड़क।जहाँ आये दिन यात्री होते है,दुर्घटना के शिकार।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित डाढ़ीबाढ़ी से भिठ्ठी जाने वाली ग्रामीण सड़क इन दिनों काफी जर्जर स्थिति में है।सड़क की जर्जरता को देख लोग डर-डर कर चलने को मजबूर है।इस बीच सड़क पर आये दिन राहगीर भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। बावजूद इसके जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क की मरम्मती को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।जिससें स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिख रहे है। डाढ़ीबाढ़ी निवासी शंभूनाथ पांडेय,राजू यादव,हरी प्रकाश पांडेय, राकेश पांडेय, मोहर साह आदि ने बताया कि उक्त सड़क प्रखंड के सतुआ, धनगरहा, कमता, रामधनाव एवं भिठ्ठी पंचायत के दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के साथ-साथ इशुआपुर, मशरख और मढ़ौरा प्रखंड को भी जोड़ती है। जिस वजह से इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना- जाना होता है।ऐसे में सड़क पर बने गड्ढे और बिखरे रोड़े की वजह से बाइक चालक अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। वहीं रात्रि के समय सड़क पर चलना तो और मुश्किल हो जाता है।सतुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजू शर्मा ने बताया कि उक्त सड़क पर धनगरहा गांव के समीप धमई नदी पर बना पुलिया भी काफी जर्जर होने से खतरों को निमंत्रण दे रहा है।इसके लिये कई बार आवाज भी उठाई गई। मगर इन सब स्थितियों को देखते हुए भी न तो प्रशासन द्वारा कोई पहल की जा रही है, न ही जनप्रतिनिधि के स्तर पर जो स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।इधर सड़को के किनारे बसे लोग सड़क पर उड़ती धूल की वजह से भी काफी परेशान दिख रहे है।
फोटो(जर्जर सड़क को दिखाते ग्रामीण)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी